दोस्तों मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली का नाम इस क्रिकेट जगत में किसी परिचय का मुहताज है | जिस तरह उन्होने तेज गति से क्रिकेट में रन बनाएँ है| उतनी ही तेज गति से उन्होंने लोकप्रियता भी पाई है | क्रिकेट के विषय की बात करें तो उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर मानते है | क्योंकि वह तेंदुलकर कि भाँति बहुत ही सुझ-बुझ के साथ बल्लेबाजी करते है | हाल ही में महेंन्द्र सिंह धोनी के सभी Formate से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट तीनों Formate के कप्तान बन गये है|
तो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Website में हम है avpuc.com (Your Need, Our Priority) और आज हम आपके लिए लाये है| भारत के प्रिय क्रिकेटर विराट कोहली की Biography.
Basic Knowledge
दोस्तों Virat Kohali का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली उनके पिता एक वकील थे। और माँ सरोज एक गृहणी थी विराट अपने परिवार में सबसे छोटे है | Virat Kohali का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहिन भी है| विराट कि माँ कहती है कि जब वह तीन साल के थे। तभी से उन्होने बैट पकड़ लिया था। और अपने पापा को अपने साथ खेलने के लिए हमेशा परेशान किया करते थे।
Virat Kohali
कोहली दिल्ली कि उत्तम नगर कि गलियों में बड़े हुए विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण कि उनके क्रिकेट के प्रति रूचि देखकर उनके पड़ोसी का कहना था| Virat Kohali को गली क्रिकेट में टाईम बरर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि उसे किसी क्रिकेट ऐकेडमी में प्रोफेशनल तौर क्रिकेट सीखना चाहिए कोहली के पिता पड़ोसीयों के कहने पर 9 वर्ष कि उम्र में दिल्ली क्रिकेट ऐकेडमी ज्वाईन करा दी |
Support
दोस्तों अगर भारत में क्रिकेट को कोई अपना भविष्य बनाता है| तो यह कैरियर सबसे बड़ा रिस्की माना जाता है| क्योंकि भारत में 10 में से 8 क्रिकेट खेलने और देखने के सोखीन है| लेकिन अगर Virat Kohali के पिता और उनके पड़ोसीयों जैसा कोई सपोर्ट करने वाला कोई मिल जाएँ ना तो सब कुछ आसान हो जाता है| विराट को राजकुमार शर्मा ने ट्रेनिंग दी खेलों के साथ ही साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थें | उनके शिक्षक उन्हें बुद्धिमान और होनहार बच्चा बतातें है |
First Professional Match
विराट कोहली ने क्रिकेट में शुरूआत 2002 से की थी| जब उनको पहली बाद दिल्ली के मैच अंडर 50 में शामिल किया गया था। उस समय विराट ने 2002,2003 कि पाॅली उम्र कि ट्राॅफी में पहली बाद प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था। वर्ष 2004 के अंत तक उन्होंने अंडर 20 दिल्ली टीम का सदस्य बना दिया तब उन्हें विजय मर्चेंट ट्राॅॅफी के लिए खेलना था। इन चार मैचों की Searis में उन्होंनंे 450 से ज्यादा रन बनाएँ सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन अचानक 18 दिसंम्बर 2006 में ब्रैनस्टाॅक बीमारी के कुछ दिनों बाद उनके पिता कि मृत्यु हो गयी| जिसका विराट के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा|
Virat Kohali’s Father
वो आज भी अपनी सफलता के पीछे अपने पिता का हाथ बताते हेै| कोहली का कहना है कि यह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल था। आज भी उस समय को याद करते हुए मेरी आँखे नम हो जाती है| बचपन से ही क्रिकेट प्रशिक्षण उनके पिता ने सहायता कि थी मेरे पिता ही मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे| पापा मेरे साथ रोज क्रिकेट खेला करते थे। आज भी कभी-कभी उनकी कमी महसूस होती है|
Virat Kohali First Foreign Tour
जुलाई 2006 में विराट कोहली को भारत कि अंडर 90 टीम में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशी टूर इग्लैंण्ड था। मार्च 2008 में कोहली भारत कि अंडर 90 क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गये| उनको मलेशिया में होने वाले अंडर 90 बहुत ही सानदार प्रदर्शन किया कोहली को 2009 में भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया |
Opportunity to Play from Indian Team A
इस टूर कि शुरूआत में उन्हें भारतीय टीम A कि तरफ से खैलने का अवसर मिला था। इसके बाद जब भारत के आॅपनर सहबाग और तेंदुलकर दोंनों घायल हो गयें| तब विराट को उन दोनांे की जगह पर भारतीय टीम में खेंलने का अवसर मिला इस टूर में इन्होंनें अपना पहला एक अदृसतक मारा था| और इस Series में भारत कि जीत हुई थी| बस तभी से विराट ने कभी भी पीछें मुड़कर नहीं देखा और बहुत ही तेज गति से अपने खेल कि बदोलत देश में लोकप्रियता भी हाशिल कर ली और आज भी भारतीय क्रिकेट के तीनों फाॅरमीट के कप्तान बन चुके है|
विराट कोहली कहते है कि,
मैं सामने वाले को नहीं देखता वह कितना बड़ा खिलाड़ी है।
मैं बस इतना सोचता हूँ कि मेरे पीछे करोड़ों फैन्स का आर्शिवाद है।
Instagram – Click Here
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
This Website Design & Developed By AVP Web Solution
Thank you note:-
NOTE:- This Biography is in Hindi Language and I researched a lot and tried my best to write this Biography. but in case you found any grammatical mistakes in this Biography, you can Comment down below. Please Cooperate with me, Keep Supporting and Keep Reading. (Sharing is Caring)
126 total views