Biography, Essays

Birender Singh Dhanoa की कहानी | Air Chief Biography

Hello Our Dear Readers, Welcome to our Blog. avpuc.com (Unique Creativity & Knowledge). दोस्तों आज का मेरा यह ब्लॉग Air Strike के असली Hero Birender Singh Dhanoa की कहानी और Biography पर है|

दोस्तों अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में हुए आंतकी हमले में हमारे बहुत से जवान शहीद हुए थे | और यह ऐसी घटना थी | जिसने पुरे देश को हिला के रख दिया था | हर व्यक्ति इस घटना से दुखी था | और हर कोई चाहता था कि इस घटना से जुड़े हुए आंतकवादियों को मुहँ तोड़ जबाब दिया जाये | और उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये | ताकि वह ऐसी घटिया हरकत दुबारा ना करे | और फिर इसी कडी में भारतीय वायु सेना ने उन आतंकियों पर हवाई हमले करके उनके बहुत से ठिकानों को तवाह कर दिया | और इस आतंकवाद की गयी इस कार्यवाही को पूरे देश और दुनिया से प्रशंशा भी मिल रही है |

Plan of Air Strike

लेकिन दोस्तों आज का यह ब्लॉग खासकर उस शख्सियत के बारे में है | जिन्होंने

इस Air Strike का Plan बनाने में सबसे अहम Roll निभाया है| दोस्तों  उनका है नाम विरेन्द्र सिंह धनोआ है|

जो कि वर्तमान में भारतीय वायु सेना के के प्रमुख है | और दोस्तों धनोआ साहब ने 31 दिसम्बर 2016 को अरूप राहा के Retirement के बाद से 25 वे वायु सेना प्रमुख के तौर पर पद संभाला था | और इन्हें इनके किये गये शानदार काम के लि परम सेवा मेडल , युद्ध सेवा मेडल और वायु सेवा मेडल की तरह ही कई सारे अवार्ड भी मिल चुके है |

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानते है| भारत वायु सेना के प्रमुख वीरेन्द सिंह धनोआ की पूरी Life Story कि किस तरह से एक छोटे से गावं से निकलकर कैसे वीरेन्द सिंह बने वायु सेना के प्रमुख बने |

Birender Singh Dhanoa

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है | 7 सितम्बर 1957 से जब पंजाब से एक

छोटे से गावं  घरुआ में वीरेन्द सिंह धनोआ का जन्म हुआ |

और दोस्तों यह वह समय था | कि देश कुछ ही साल पहले आजद हुआ था | और लोगों के अंदर भी देश भक्ति की आग जल रही थी| और दोस्तों वीरेन्द्र जी के पिता का नाम सारायण सिंह था | और वह एक IAS OFFICER थे | इन्होने 80 के दशक में पंजाब और बिहार जैसे राज्यों के Chief Secretary के तौर पर काम किया है | वहीं उनके दादा जी सन्त सिंह ने World War 2 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी की ओर से कैप्टन बनकर हिस्सा लिया था | और इस तरह से अगर देखा जाये तो तो विरिन्द्र सिंह धनोआ की कई पीड़ी देश की सेवा में लगी हुयी थी|

Education of Birender Singh Dhanoa

दोस्तों वीरेन्द्र जी के अगर पढाई की बात करे तो उन्होंने राज्य के St. Xavier’s Schhol में अपनी शुरूआती पढाई की | और यह वो दौर था जब बिहार और झारखंड एक ही राज्य हुआ करता था |और दोस्तों अपने परिवार को देखते हुए वीरेन्द्र सिंह धनोआ को बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत थी | और इसी लिए उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई पूरी करने के बाद से देहरादून की Rashtriya Indian Military College Join की | और फिर पुणे के NDA यानि National Defence Academy में भी उन्हीने पढाई की|

Joining in Indian Air Force

पढाई और ट्रेनिग पूरी करने के बाद से जून 1978 में उन्हें इंडियन वायु सेना में

Fighter Stream में शामिल किया गया |और फिर और फिर Indian Air Force

के अपने कई सालों के सफर में उन्होंने HJT-16 Kiran, Mig-21,  Mig-29 और Specat Jaguar की तरह ही कई सारे विमान उडाये है | और Birender जी के देश के प्रति ज्ज्वे को देखते हुए| अलग अलग Rank पर काम  करने का मौका भी मिलता रहा | जैसे कि उन्हें

Director Targeting Cell,

Assistant Chief of Air Staff और 

Director Fighter Operations  & War Planning 

में भी कई सरे उच्च पदों पर भी काम किया है |

Roll in Kargil War

हाँलाकि दोस्तों उन लोगों के बीच उनका नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय तब हुआ| जब उन्होंने कारगिल के युद्ध में भारत के लिए शनदार काम किया| और भारत की जीत में उन्होंने अहम किरदार निभाया था | कारगिल के युद्ध के समय में वह जमीन पर हमले करने वाले स्कोरदन के कमांडिग ऑफिसर थे | और उन्ही के नेत्रित्व में SQUADRON ने रात के समय में ऊँची जगहों पर बमबारी के अलग अलग तरीको का इस्तेमाल किया | जोकि काफी करिगर्षित हुआ | और इसी वजह से उनके SQUADRON को Western Air Command के Best Fighter SQUADRON कहा गया| और फिर कारगिल के युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए उन्हें युद्ध सेवा मेडल और वायु सेना मेडल की तरह ही कई सरे अवार्ड से सम्मानित किया|

Thanks To Birender Singh Dhanoa

इसी तरह आगे भी देश की लगातार सेवा करने के बाद | 17 दिसम्बर 2016 भारत सरकार ने Air Marshal Birender Singh Dhanoa को

Indian Air Force काCheif बनाया | और फिर अपने अघुवयिम में Birender Singh Dhanoa जी ने भारतीय वायु सेना के लिए जो काम किया| वो पाकिस्तान के अंदर Air Strike Ke जरिये समझ ही सकते है | और हम उम्मीद करते है|इसी तरह आगे भी Birender Singh Dhanoa जी देश के लिए काम करते रहे |

Note: This Story is Based on my research It not maybe 100% accurate

आपका वहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया अगर आपको ये ब्लॉगअच्छा लगा हो तो आप कमेन्ट करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हो | और इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते है |

 

Please Share this Article with your friends and family members.

Instagram  – Click Here

Facebook – Click Here

Twitter – Click Here

NOTE:-  This Biography is in Hindi Language and I researched a lot and tried my best to write this Biography. but in case if you found any grammatical mistakes in this Biography, you can Comment down below. Please Cooperate with me, Keep Supporting and Keep Reading. (Sharing is Caring)

This Website Design & Developed By AVP Web Solution 

Loading

author-avatar

About Vikas Pathak

Hey, Thanks For Visiting My Profile. I'm Vikas Pathak a Top-Rated Full Stack Web & App Developer Having More Than 3 Years Of Experience. I Have Made More Than 230 Websites With Great Customer Satisfaction. I am Highly Specialized in Creating E-Commerce & Dynamic Websites. I Provide Best Customer Support & Unlimited Revisions Till Customer is 100% Satisfied With the Website. High-Quality Sites and Customer Care is my Top Priority. What I Offer:- • Professional Dynamic Website • Fully Responsive Website • E-Commerce Solution • Re-Design WordPress Websites • Create any type of Website With WordPress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *