Hello Friends Welcome To My Blog. तो कैसे हो आप सब , दोस्तों स्वागत है आपका विकास पाठक के ब्लॉग में दोस्तों आज का मेरा ये ब्लॉग शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा काम न करने के बाद भी दुनिया के महान वैज्ञानिक Stephen Hawking की अनोखी कहानी के बारे में है |
महान वैज्ञानिक Stephen Hawking का जिनके शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा काम नहीं करता था । उनका कहना था मुझे मौत से डर नहीं लगता क्योंकि मरना सबको है पर महत्वपूर्ण यह है की मरने से पहले हमने अपने जीने के लिए क्या किया |
वो न तो बोल सकते है, न चल सकते है और न ही कुछ और काम कर सकते है। फिर भी वह जीना चाहते है।
Stephen Hawking बचपन से ही बहुत होशियर और बुद्धिमान थे। बचपन में उनको Eintien के नाम से भी जाना जाता था। जिस उम्र में बच्चो को Computer से खेलने का शौक होता है |
उस समय में Stephen Hawking ने पुराने सामान से एक Computer बना दिया। 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने Oxford University में प्रवेश लिया था। वहा उनको अपने काम करने में परेशानी होने लगी ।
वह चलते चलते गिर जाते थे | और बोलते बोलते रुक जाते थे। जब Stephen Hawking की जांच कराई गई| तो पता चला कि उनको ना ठीक होने वाली बीमारी है| जो कभी ठीक ना हो सकती बल्कि और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
इस बीमारी से इंसान के शरीर के सारे हिस्से धीरे धीरे काम करना बंद कर देते हैं। Doctor ने बोला कि 2 साल में उनका पूरा शरीर काम करना बंद कर देगा | और उनकी मृत्यू हो जाएगी। यह सुन कर Stephen Hawking चौंक गए। परंतु उन्होंने हार न मानी उन्होंने सोच लिया कि अभी तो मेरी ज़िन्दगी बहुत बड़ी है।
अभी तो मेरे को अपने देश के लिए बहुत कुछ करना। और उन्होंने अपनी बीमारी से बचाव के लिए बहुत कोशिश की।और लग गए अपनी वैज्ञानिक अध्ययन व खोज में उन्होंने अपना पूरा जीवन विज्ञान के नाम कर दिया था। परंतु इस बीच में उन्होंने बहुत परेशानियों को झेला
(शारीरिक व मानसिक ) दोनों तरह से, लेकिन उन्होने इसी हाल में इतनी खोज की जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है।
उनके लिए एक Computer से बनी हुई Chair बनाई गई थी। इस Chair ki मदद से Stephen Hawking को बहुत सहायता मिली थी। ये Chair उनके हाथ, पैर और सिर के कम्पन से चलती थी। इस Chair से हम समझ सकते है | कि Stephen Hawking क्या बोलना चाहते हैं। और 2018 में 76 साल की उम्र में Stephen Hawking मत्यु हो गई।
Stephen Hawkingकी कही तीन बाते जो सफलता दिलाने में हमेशा हमारी मदद करती हैं।
- चाहे ज़िन्दगी कितनी भी कठीन लगे आप हमेशा कुछ न कुछ जरूर कर सकते हैं |
- वो लोग जो कहते है भगवान पहले से ही किस्मत लिखते है वो लोग Road पर जाते वक्त चारो ओर देख कर रोड Cross करते हैं | अगर भगवान किस्मत लिखते हैं| तो आप आखे बन्द करके जीवन जीते रहिए।
- अगर आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते है तो लोगो के पास आपके लिए समय नहीं रहेगा। आप सबके मन से उतर जाएंगे।
दोस्तों मुझे Comment करके बताओ आपको ये ब्लॉग कैसा लगा और अगर आपको मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसको अपनी Family और दोस्तों के साथ Share करे और मैंने इससे पहले ब्लॉग बनाये उनको पढे और ब्लॉग पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Please Share this Article with your friends and family members.
Instagram – Click Here
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
NOTE:- This Story is in Hindi Language and I researched a lot and tried my best to write this but in case you found any grammatical mistakes in this Story, you can Comment down below. Please Cooperate with me, Keep Supporting and Keep Reading.
This Website Design & Developed By AVP Web Solution
124 total views