Hello Friends Welcome To My Blog. तो कैसे हो आप सब , दोस्तों स्वागत है आपका विकास पाठक के ब्लॉग में दोस्तों आज का मेरा ये ब्लॉग दुनिया के सबसे बढ़े Entrepreneur Apple Company के co-founder, chief executive and chairman Steve Jobs के बारे मैं है कि 76 साल में उन्होंने किस तरह अपने जीवन के हर सपने को पूरा किया और कैसे वे परिस्थितियों से लड़ कर इतने सफल हुए कि आज उनको पूरी दुनिया उनके नाम से जानती है |
Steve Jobs
तो अगर आप उनकी life को जानना चाहते हो तो ये ब्लॉग आपके लिए है –
उनके कहे ये शब्द आपको जीवन जीना सिखा देंगे जब भी मुझे बड़े फैसले लेने होते हैं मैं सोचता हूं म्रत्यु एक सच है बहुत जल्दी मेरी मौत हो जाएगी क्युकी जब भी मैं मौत के बारे में सोचता हूं | सारी चिन्ता सारे डर मेरे अंदर से बाहर निकल जाते है और मै बड़े फैसले बड़े आराम से ले पता हूं।
जन्म कब और कहाँ –
Jobs का जन्म 24 फरवरी 1955 में अमेरिका में हुआ था। बचपन में जिस माँ ने Steve jobs को पैदा किया वो jobs को नहीं पालना चाहती थी। इसलिए उनकी मां ने उनको एक ग़रीब परिवार में दे दिया और चले गए। लेकिन जिसके पास jobs की माँ उन्हें छोड़ गयी थी वो लोग गरीब होकर भी jobs को बहुत ही अच्छे से पालते थे। शुरु से ही jobs को अच्छे school में पढ़ाया गया था |
माता पिता –
17 साल की उम्र में jobs को काफ़ी अच्छे college में दाखिला कराया गया। उनके माता पिता ( जिन्होंने उनको गोद लिया ) के सारे जमा पैसे jobs की पढ़ाई में खर्च हो गए। Jobs को बहुत बुरा लगता था। jobs को कुछ समझ नहीं आ रहा था की उन्हे जीवन में करना क्या है और उनका ये कॉलेज कैसे सफल बनने में उनकी मदद करेगा, उनके माता पिता के पास पैसे नहीं बचे इसलिए उन्हें अपना college भी बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। jobs के पास खुद का कमरा लेने के लिए भी पैसे न थे इसलिए वे अपने दोस्त के कमरे के फर्श पर ही सो जाया करते थे।
और कोल्ड्रिंक्स की खाली बोलते बेच कर अपना पेट भरते थे। हफ्ते में एक बार पेट भर खाना खाने के लिए 11 km पैदल चल वे मंदिर जाते थे, वे काफी अशांत हो गए थे, वे शांति पाने के लिए भारत आए और भारत में 3 महीने पहाड़ी इलाकों और मंदिरों में रुके और उनके मन को शांति मिली, और यही से उनके जीवन की नई शुरुआत हुई।
वहीं से आकर उन्होंने कैलीग्राफी सीखी और कैलीग्राफी की मदद से मैकिनटोश नाम का एक कंप्यूटर डिजाइन कर दिया और ये दुनिया का सबसे बेहरीन Tpye करने वाला Computer बन गया |
उसके बाद वे जीवन में कभी नहीं रुके एक के बाद एक सफलता मिलती चली गई और उन्होंने अपने सारे सपने , जीवन जीना के तरीके सब में बदलाव कर दिया और अपने माता पिता को गर्व महसूस कराया|
Steve jobs की कहीं 4 बाते हमें हमेशा याद रखनी चाहिए व अपने जीवन में दोहरानी चाहिए –
1 अभी आपके साथ में जो भी हो रहा होगा भले वो कितना भी बुरा क्यों न हों, लेकिन वो भी अच्छे के लिए ही हो रहा है| आने वाले समय में आपको पता चल जाएगा कि आज जो भी बुरा आपके साथ हो रहा है, वो भी अच्छे के लिए ही हुआ था बस हिम्मत रखिए और मुस्करा कर अपने बुरे समय से लडिए |
2 तुम्हारा समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जी कर व्यर्थ ना करो
3 जो पागल होते है जिन्हे ये लगता है कि वे दुनिया बदल सकते है अक्सर ऐसे लोगों ही दुनियां बदल के दिखाते है।
4 महान काम करने का एक ही तरीका है जो आप कर रहे हो उसे मन से अपना समझो और मन से पसंद करो|
दोस्तों जीवन एक बार मिलता है इसे किसी के लिए रो कर या अपने समय को बर्बाद करके मत जिओ , कुछ तो ऐसा कर जाइए की लोग आपको मरने बाद भी याद करे , मुश्किले सब पर आती है फैसला आपको करना है| आप कैसे उन मुसीबतों का सामना कर सकते हो, मुश्किलों का समना करने वाले को ही दुनिया सलाम करती हैं डर के भाग जाने वाले को नही।
दोस्तों मुझे Comment करके बताओ आपको ये ब्लॉग कैसा लगा और अगर आपको मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसको अपनी Family और दोस्तों के साथ Share करे और मैंने इससे पहले ब्लॉग बनाये उनको पढे और ब्लॉग पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Please Share this Article with your friends and family members.
Instagram – Click Here
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
NOTE:- This Biography is in Hindi Language and I researched a lot and tried my best to write this Biography. but in case you found any grammatical mistakes in this Biography, you can Comment down below. Please Cooperate with me, Keep Supporting and Keep Reading. (Sharing is Caring)
This Website Design & Developed By AVP Web Solution
131 total views
Very Good